सरायपाली

सरायपाली: एक परिवार के चार लोगों ने महिला से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी जानें क्या है पूरा मामला

बड़ी खबर सरायपाली से आ रही जहाँ एक घर के चार लोगों ने महिला से मारपीट कर उसे और उसके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दिए हैं जिसमे

सरायपाली: प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह सरायपाली में रहती है होटल में रोजी मजदूरी की काम करती है दिनांक 08/11/2022 के शाम को 7 बजे वह अपने घर के दिवाल को चूना पोत रही थी।

उसी समय मोहल्ले का एक व्यक्ति उसे देखकर पुरानी रंजिश पर से गंदी गंदी मां बहन की अश्लील गाली देने लगा तो वह उसे गाली देने से मना की तो वह तू गाली देने से मना करने वाली होती कौन है कहकर विवाद किया तथा अपने घर के चार लोगों को लेकर आया तथा सभी एकराय होकर तभी चारो व्यक्ति हाथ मुक्का से मारपीट किये बीच बचाव करने प्रार्थिया की मां एवं , भाभी आई उनके साथ भी वे लोग गाली गलौच कर जान सहित मारने की धमकी देकर मारपीट किये। तथा एक व्यक्ति अपने घर से सब्जी काटने का चाकू लाकर उसके ऊपर वार किया जिसे वह अपने हाथ से पकड़ने की कोशिश की तो उसके बायें हाथ की ऊंगली कट गई। एवं उसके मां एवं भाभी को भी मारपीट से चोट लगी है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 147-IPC, 148-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 506-IPC महिला से मारपीट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!