सरायपाली

सरायपाली: मेरे को चाय नहीं देता है कहकर बर्तन में रखे गरम चाय को चाय ठेले वाले के ऊपर फेंका मामला दर्ज

सरायपाली: नरेन्द्र यादव बताया की वह वार्ड नंबर 12 उडियापारा सरायपाली में रहता है पदमपुर रोड में स्थित एजाज सायकल स्टोर के बाजू में उसका छोटा सा चाय ठेला का दुकान है। वह उसके आसपास में स्थित नास्ता ठेलो में प्रतिदिन चाय देता है।

दिनांक 07/11/2022 के दोपहर 2:30 बजे के आसपास वह अपने ठेला में चाय बना रहा था तभी पास के बनमाली नास्ता ठेला में काम करने वाला बैतारी निवासी लालसायबो उसके चाय ठेला में आया और बोला मुझे 3-4 दिनो से चाय क्यो नहीं दे रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए आवेश में आकर, उसके ठेले में चाय बनाने वाले बर्तन में रखा गरम चाय को उसके उपर फेंक दिया। जिससे उसके दाहिने सीना, दाहिना हाथ व चेहरा में फोड़े आ गये है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 324-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button