महासमुंद

महासमुंद: ढाबा में अवैध शराब पिने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने ढाबा में लोगो को अवैध शराब पिलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमे

पुलिस को दिनांक 6.11.22 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति गुलाब गुप्ता दुर्गेश गुप्ता की ढाबा नयापारा दलदली महासमुंद में अवैध रूप से लोगो को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने गवाहों को साथ लेकर घटना स्थल दुर्गेश गुप्ता का ढाबा नयापारा दलदली महासमुंद गये जहां पर आरोपी गुलाब गुप्ता लोगों को शराब पीने पिलाने के लिए डिस्पोजल गिलास की सुविधा प्रदान कर रहा था, शराब पीने वाले लोग पुलिस को देखकर भाग गये पूछताछ एक आरोपी मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गुलाब गुप्ता पिता लेखराज गुप्ता उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं0 06 नयापारा दलदली महासमुंद थाना व जिला महासमुन्द का रहने वाला बताया।

आरोपी के कब्जा से एक पौवा 180 ML वाली देशी प्लेन शराब शिशी में 100 ML शराब भरी हुई किमती 50 रूपये एवं दो प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया तथा गुलाब गुप्ता को कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Back to top button