पिथौरा
पिथौरा: जमीन संबंधी बात को लेकर बाप बेटे में वाद विवाद तथा मारपीट

पिथौरा: ढोलाराम निषाद ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम लहरौद में रहता है वह दिनांक 17.09.2022 के शाम करीबन 07.30 बजे अपने घर के सामने खडा था उसी समय उसका बेटा परमेश्वर निषाद अपने घर से बाहर निकलकर जमीन संबंधी बात को लेकर वाद विवाद कर मां बहन की अश्लील गाली गालौच कर हाथ थप्पड से मुझे मारपीट कर जमीन में पटक दिया मारपीट करने लगा मेरी पत्नि गजामती निषाद मारपीट को छुडाने आई तो उसे भी दोनों गाल में हाथ थप्पड से मारा है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।