सांकरा:

सांकरा: कार चालक ने स्कूटी सवार को मारी ठोकर स्कूटी सवार की इलाज के दौरान हुई मौत पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर सांकरा से आ रही है जहाँ एक कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी है जिससे उसके मृत्यु हो गयी है जिसमे बताया गया की

सांकरा: पुलिस को बताया गया की दिनांक 23.10.2022 को सुखीराम नाग अपने गांव बाम्हणपुरी से भरौपुर आ रहे एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG 06 GK 1198 में अपनी बेटी शेष कुमार नाग को स्कूटी के पीछ बैठाकर बसना की ओर से आ रहा था कि दोपहर करीब 1.30 बजे NH 53 रोड नारायणपुर चौक में जैसे भैरौपुर जाने के लिये स्कूटी को मोड रहा था।

उसी समय एक सफेद कार क्रमांक CG 04 NQ 4574 का चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लाया और स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट दिया जिससे स्कूटी चालक सुखीराम नाग के सिर, पैर में चोट आया तथा पीछे बैठे शेष कुमार को दोनों हाथ कोहनी, घुटनों में चोट आयी जिसे डायल 112 के माध्यम से सीएचसी बसना में ईलाज हेतु भर्ती किये थे जिसे डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर अग्रवाल नरसिंग होम बसना भर्ती किये थे जिसकी ईलाज के दौरान दिनांक 24/10/22 को रात्रि 3 उसकी मृत्यु हो गई गयी।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत कार चालक विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!