अपराधपिथौरा

अवैध अफीम के साथ पिथौरा पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

महासमुंद: जिले के पिथौरा पुलिस को 01 सितम्बर को मुखबीर सूचना मिली कि एनएच रोड किनारे काठी ढाबा के पास छत्तीसगढ़ टायर दुकान राजासेवैया में एक सरदार अवैध रूप से अफीम बेचने रखा है पुलिस स्टाफ मुखबिर के बताये स्थान काठी ढाबा के पास छत्तीसगढ़ टायर दुकान के सामने पहुंचकर एक सरदार को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम भागसिंह पिता प्रीतम सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी टप्पासेवैया थाना पिथौरा जिला महासमुंद होना बताया.

आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक डिब्बा में झिल्ली सहित अवैध मादक पदार्थ जैसे अफीम 20 ग्राम कीमती 4000 रूपये को जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 18 (क) नार.एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया

Back to top button
error: Content is protected !!