सरायपाली

सरायपाली: शराब परिवहन करते हुए 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

बड़ी खबर सरायपाली के जोगनीपाली गांव से आ रही है जहां 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा है, जिसमे

दिनांक 01/11/2022 को न पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जोगनीपाली का देवराज सिदार अपने एक अन्य साथी के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 0106 से अवैध कच्ची मदिरा सानपंधी के रास्ते अपने घर लाने वाले है तब प्राप्त सूचना पर मुखबीर सूचना पर अवैध शराब रेड कार्यवाही हेतु दो गवाह तलब कर लाने हेतु टाउन रवाना किया।

जो कि कुछ देर पश्चात पुलिस गवाहों के साथ ग्राम जोगनीपाली की ओर रवाना हुए मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर सानपंधी की ओर से मोटर सायकल आते दिखा जिसे घेराबंदी कर दो व्यक्ति को अवैध मदिरा के साथ रंगे हाथो पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम देवराज सिदार व पीछे शराब रखकर बैठे बालक ने अपना नाम प्रलय प्रधान जोगनीपाली का रहने वाला बताया। 

जिनके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी वाले थैला में दो पांच-पांच लीटर वाले सफेद पालीथीन में भरी कुल 10 लीटर महुआ शराब व एक कपडे वाले आसमानी मटमैला कलर के थैला में दो पांच-पांच लीटर वाले सफेद पालीथीन में कुल 10 लीटर महुआ शराब जुमला 20 लीटर कीमती 4000 रूपये व शराब परिवहन में उपयोग किये हिरो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 0106 कीमती 45,000 रूपये जुमला कीमती 49,000 रूपये मुल्य का जब्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button