सरायपाली: अपने आप को पत्रकार बताकर एक व्यक्ति ने ग्रीन हाउस के चौकीदार के साथ किया अश्लील गाली-गलौज पढ़ें पूरी खबर

सरायपाली: रविवार को कोटेनदरहा के एक ग्रीन हाउस में एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को पत्रकार बता कर जबरदस्ती घुसकर वहां ड्यूटी कर रहे चौकीदार के साथ जातिसूचक गाली गलौज कर धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है, चौकीदार ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है।
प्रार्थी सोहन चौहान ने बताया कि वह नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रखर अग्रवाल की कोटनदरहा में स्थित ग्रीन हाउस में चौकीदार है । रविवार 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे ग्रीन हाउस में ड्यूटी कर रहा था । उसी दरिम्यान एक व्यक्ति उनके ग्रीन हाउस में दरवाजा खोल कर जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था । जिसे चौकीदार सोहन ने रोकने का प्रयास किया तो उसने अपने आप को बजरंग लाल सेन पत्रकार बताते हुए कहा कि पत्रकारों को कहीं पर पहुंचने के लिए इजाजत की आवश्यकता नहीं पड़ती । आगे चौकीदार सोहन ने शिकायत में आरोप लगाते बताया कि उन्हें ग्रीन हाउस के अंदर आने से बार-बार मना करने पर बजरंग लाल सेन के द्वारा चौकीदार चौहान के साथ जातिसूचक गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर जबरदस्ती अंदर घुस गया । जिसे देखकर उनके एक सहयोगी भी आए और सेन को रोकने का प्रयास किया ।
लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और जाते-जाते इलेक्ट्रिक वायर का 4 डब्बा पकड़ कर ले जाने का आरोप भी आवेदन में उल्लेखित है। वहां से जाते समय बजरंग लाल सेन ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे सेठ के यहां काम करने वाले लोगो को बोल देना कि जो उन्होंने निखिल सेन के खिलाफ शिकायत किया है, उसे वापस नहीं लेगा तब तक ऐसे परेशान करते रहूंगा । चौकीदार ने थाने में दिये आवेदन में आगे बताया कि वे लोग रात में भी वही पर ड्यूटी करते हैं । उन्हें डर है कि बजरंग लाल पुनः कभी भी जाकर उनके ऊपर हमला कर सकता है । आवेदक सोहन ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अश्लील जातिसूचक गाली गलौज करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।