सरायपाली

सरायपाली: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत पढ़ें पूरी खबर

सरायपाली: योगेन्द्र ने बताया की वह ग्राम भोथलडीह डीपापारा का रहने वाला है आज दिनांक 29.10.2022 कि दोपहर को भोथलडीह रोड पर खडा था कि उसी समय उसके मोबाइल पर फोन आया कि ग्राम बैतारी के पास जीजा हरीशचन्द्र नायक का 3. बजे दोपहर को टेलर वाहन क्रमांक CG 06 MK 9162 से दुर्घटना हो गया है।

टेलर में हरीशचन्द्र नायक की मोटर सायकल फसा हुआ है तथा टेलर को भगाते हुये ड्रायवर भोथलडीह की ओर ले जा रहा है फिर वह तुरंत रोड पर टेलर के आने का इंतजार किया इशारा करने पर फिर टेलर वाला वाहन को नहीं रोका उनके पीछे पीछे ग्राम रेहटीखोल तक गया रेहटीखोल के पास नाका वालो ने उक्त टेलर को रोकवाया।

चालक को नाम पता पूछा तो अपना नाम सरोज कुमार यादव पिता धनेश्वर यादव उम्र 32 वर्ष मिर्जापुर परसीभगत के टोला पोस्ट आफिस मिर्जापुर थाना जनताबाजार जिला छपरा, बिहार का रहने वाला बतलाया जिसने अपने टेलर वाहन को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये NH 53 ग्राम बैतारी बंसल आटो के पास पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है एक्सीडेंट होने से जीजा हरीशचन्द्र बुरी तरह से कुचल जाने से उसकी मृत्यु हो गयी है तथा उसकी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GL 3027 बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा टेलर में फस कर घटनास्थल से 05 कि0मी0 दुर भोथलडीह बाजार के पास रोड पर पडा है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button