सरायपाली

सरायपाली: मोटरसायकल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर व्यक्ति की घटना स्थल पर ही हुई मौत पढ़ें पूरी खबर

सरायपाली: नितेश विशाल ने बताया की वह ग्राम बैतारी में रहता है दिनांक 27/10/22 के शाम को उसको पता चला की उसके बडे पिताजी का लडका सत्यवान विशाल का बैदपाली रोड के पास सरायपाली में एक्सीडेंट हो गया है।

तब वह वहां जाकर देखा तो उसका भाई सत्यवान जमीन पर पडा था। सिर, माथा में चोट आकर खुन निकल रहा था तथा उसका मोटर सायकल CG 06 K 1866 क्षतिग्रस्त होकर पडा था, लोगो से पूछने पर बताये सत्यवान अपने मोटर सायकल CG 06 K 1866 से बैतारी से सरायपाली आ रहा था कि बैदपाली रोड तालाब के पास झिलमिला सरायपाली में जैसे ही पहुंचा था सरायपाली शहर तरफ से अज्ञात वाहन का चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सत्यवान के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे सत्यवान को शारीरिक चोटे आई तथा सत्यवान का मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया उसके बाद डायल 112 से शासकीय अस्पताल सरायपाली सत्यवान को ईलाज कराने लाया गया। जिसे डांक्टर ने चेक कर सत्यवान विशाल उम्र 22 साल का मृत्यु होना बताया।

इस मामले पर संगायन लेते हुए पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अपराध 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button