छत्तीसगढ़

सामाज सेवी, एक्टर, डांसर, रमेश मानिकपुरी कलाकार बेच रहा भाजी फिल्म में काम करने के लिए इच्छुक कमेंट बॉक्स में कमेंट करें

सामाज सेवी, एक्टर, डांसर, रमेश मानिकपुरी जो कि चिरमिरी से निकल कर अपने पैतृक गांव मनपसार से यूट्यूब पर वीडियो बनाने कि शुरुआत कि जिसमें एक फिमेल कलाकार की आवश्यक्ता है,

छत्तीसगढ़। अपने ही द्वारा लिखे कहानी पर बनने वाली फ़िल्म जो कि YouTube पर रिलीज़ कि जाएगी, फ़िल्म सामाज में फैले कुरीतियों को चित्रित करेगा, लीड रोल में महिला कलाकार की तलाश है, फ़िल्म बेटी बचाओ, स्वच्छ छत्तीसगढ़, इत्यादि सामाजिक मुददे समाहित हैं, फ़िल्म मेल लीड किरदार में रमेश मानिकपुरी ही नज़र आयेंगे।

इस फ़िल्म में अपने किरदार में जीवंत अभिनय करने के लिए रमेश मानिकपुरी रायपुर कि गलियों बेच रहे हैं भाजी, फ़िल्म के स्ट्रुगलिंग सीन में बहोंत काम आयेगा,सोशल मीडिया से उन्होंने अपनी ,हाल ही कि फ़ोटो शेयर कर बताया जल्द ही हमरी फ़िल्म पे काम होगा।

और सभी उम्र के अवैतनिक नाए कलाकारों को, जहां तक देखा जाए बिना किसी ख़र्च के बिना किसी संसाधन के गांव मनपसा र से अपनी सुरूआत कर दी है अब नए प्रोफेशनल चैनल, के लिए तैयार हैं, हम सरायपाली सारंगढ़, सर्सीवा, भटगांव, बिलाइगढ़ डभरा बरमकेला, बसना, शिवरीनारायण, इत्यादि नए और ग्रामीण कलाकारों को आगे लाने कि तैयारी है, हम आमंत्रित किये है मै का करों गाने में एक फीमेल कि जिन्हे रुचि हो वो 9926727246 वॉट्सएप पर जानकारी ले.

Back to top button
error: Content is protected !!