सरायपाली

सरायपाली: नहाकर घर जा रही महिला से अश्लील गाली-गलौच , डंडा से मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

सरायपाली: प्रार्थिया ने थाना मे रीपोर्ट दर्ज कराई है की वह वार्ड नं0 07 झिलमिला सरायपाली में रहती है । रोजी मजदुरी का काम करती है दिनांक 24.10.2022 के दोपहर 02.00 बजे बेलडबरी तालाब से नहाकर वह अपने घर वापस आ रही थी

तभी मोहल्ले का मनीराम भोई द्वारा उसे देखकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहा था तब प्रार्थिया ने उसको गाली गलौच करने से मना किया उसके बाद वह अपने घर चल दिया और प्रार्थिया भी अपने घर आ गयी। कुछ देर बाद मनीराम भोई व उसका भाई पवन भोई दोनो आवेश में आकर उसके घर का दरवाजा को डण्डा से मारकर तोडते हुये घर अंदर घुस गये तथा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे मनीराम भोई ने अपने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट किया तथा उसका भाई पवन भोई ने हाथ थप्पड से मारपीट किया जिसे उसकी बहु बीच बचाव कर रही थी तो उसे भी मनीराम भोई ने डण्डा से मारपीट किया जिससे हाथ में चोट लगा है,

उसी समय ही उसका पति नहाकर घर आया तो झगडा होते देख उसे मना किया तब मनीराम आवेश में आकर उसके पति को अपने पास रखा चाकु से हथेली में मार दिया जिससे उसकी हथेली से बहुत खून बह रहा था ।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 427-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button