सरायपाली

सरायपाली: ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से टायर ,डीज़ल समेत करीब 72000रू के सामान को किया चोरी

सरायपाली: राहुल मित्तल ने बताया की वह मैं समता कालोनी रायपुर में रहता है ट्रांसपोर्ट का काम करता है । वह उसका ट्रेलर क्र. CG 04 DC 3028 ट्रेलर को चलाने के लिए उसके द्वारा ड्रायवर रविंद्र सिंह ऊर्फ मुसई पिता मनोज सिंह निवासी ग्राम मरौद पोस्ट बर्दी थाना चितरंगी म0प्र0 को रखा गया था वाहन क्र. CG 04 DC 3028 दिनांक 19/10/2022 को उसके द्वारा रायपुर से झारसुगुड़ा से थ्रेसर लोड कराकर भाड़े में भेजा गया था

दिनांक 21/10/2022 को झारसुगुड़ा से थ्रेसर खालीकर रायपुर के लिए रवाना किया गया। दिनांक 22/10/2022 को उक्त वाहन रायपुर पहुंच जाना था परन्तु दिनांक 22/10/2022 को ड्रायवर का नम्बर बंद होने के कारण ड्रायवर से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं हुआ। तद्पश्चात उसके द्वारा उसके दो स्टाफ को गाड़ी खोजने हेतु भेजा गया स्टाफ के खोजने के पश्चात गाड़ी भोतलडीह मेन रोड़ NH 53 के पास खड़ी मिली।

जिसमें से तीन टायर किमत 60,000रू. , जैकराड़, विल पाना रू. 7000 एवं डिजल 50 ली. रू. 5000 कुल कीमत 72000रू किमती को ड्रायवर रविंद्र सिंह द्वारा निकालकर बईमानी से अमानत में खयानत किया गया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 406-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button