बसना: शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बसना: विगत दिनों शासकीय प्राथमिक विद्यालय करनापाली विकास खण्ड बसना जिला महासमुन्द छत्तीसगढ़ में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपने सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ अपने अध्ययन अध्यापन कार्य को भी पालको के सामने प्रदर्शित किया ।वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता, कप-बुलबुल टीम का अपने बैण्ड के साथ परेड,आनन्द मेले के अनेक मिष्ठान्न, झाँकी प्रदर्शन, मान्दर के थाप पर बच्चों द्वारा डण्डा नृत्य एवं भाषा उत्सव में बच्चों के द्वारा पाँच भाषाओं में वस्तुओं का परिचय कराना रहा।
दिनभर बच्चों का विभिन्न गतिविधी चलता रहा जिसमें अनेक अतिथियों का सानिध्य प्राप्त हुआ जिसमें अशोक शर्मा (पूर्व डी एम सी महासमुन्द) तारा चन्द साहू जी जनपद सदस्य बसना, रतन बंजारे, प्रकाश साहू ,खीर सागर पटेल जी सरपंच करनापाली, श्रीमती कालिन्दी मुन्ना अग्रवाल (सरपंच सागरपाली), शरद कुमार प्रधान (प्राचार्य हाई स्कूल बड़े टेमरी), आशाराम पटेल (प्रधान पाठक केदुंवा)पूर्णानन्द मिश्रा शिक्षक चन्द्रकांत चौरसिया, अमित चौरसिया, पूनम सिंग साहू जी, पवन साहू(पूर्व शिक्षक करनापाली), उस्ताद अली ,उर्मिला मिश्रा , बी एल पटेल (रिटायर्ड शिक्षक)रहे।कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा 30सेकण्ड में गणित के बड़े प्रश्नोत्तर को मौखिक दिया गया.
जो सभी अतिथियों के साथ साथ पालक बन्धुवों के कौतूहल का विषय रहा ।विद्यालय के कप बुलबुल टीम का अपने बैण्ड के साथ परेड एवं आनंद मेला के अनेक व्यंजनों ने सभी आगन्तुकों को आनन्द मेला सराबोर कर दिया ।सभी अतिथियों एवं पालक बन्धुवों ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के तैयारी एवं हाजिर जवाबी को देखकर आश्चर्य चकित हुए एवं सम्पूर्ण समुदाय की ओर से विद्यालय के प्रधान पाठक श्री गिरधारी साहू जी, शिक्षक द्वय वीरेन्द्र कुमार कर एवं दूधनाथ साहू जी को बधाई दिये एवं इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के दौरान तारा चन्द साहू जनपद सदस्य बसना द्वारा विद्यालय के होनहार छात्रों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड प्रदान किया गया ।साथ ही साथ पूर्णिमा ज्ञानेश्वरी फाउण्डेशन लम्बर द्वारा होनहार छात्रों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं दो गरीब लोगों को चावल, दाल,शाल श्रीफल एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अन्त में ग्रामीण बन्धुवों के विशेष सहयोग से सभी आगन्तुकों एवं सम्पूर्ण समुदाय को भोजन कराया गया जो अत्यंत उत्साहजनक रहा ।उक्त समाचार विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेन्द्र कुमार कर ने दी।