कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए महासमुंद पुलिस ने मोटर सायकल में निकाली फ्लैग मार्च

महासमुंद। कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इस महामारी पर नियंत्रण पाने हेतु जिला प्रशासन महासमुन्द द्वारा दिनांक 14.04.21 के प्रातः 06ः00 बजे से 22.04.21 के मध्य रात्री 12ः00 बजे तक महामुन्द जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित किया गया है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 11.04.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में महासमुन्द में पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मोटर सायकल में फ्लैग मार्च किया गया।
मोटर सायकल में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा गली एवं मोहल्लों के अंदर जाकर अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को लाउड स्पीकर के माध्यम से समझाईश देते हुये घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई। लाॅकडाउन का पालन करने एवं पुलिस व प्राशसन का अपेक्षित सहयोग कर कोविड-19 की रोकथाम करने लाॅकडाउन को सफल बनाने की अपील की गई।