बसना

बसना: श्री रामचरित मानस कथा के अंतिम दिन श्रवण करने पहुंचे नीलांचल के संस्थापक सम्पत अग्रवाल

कथा व्यास श्री परिक्षित पुरोहित जी समेत 21 महाराज का साल-श्रीफल भेट कर आशीर्वाद लिया

बसना। श्री राम जानकी मंदिर बसना में आयोजित 7 दिवसीय श्री रामचरित मानस कथा के अंतिम दिन श्रवण कर कथा व्यास महाराज श्री परिक्षित पुरोहित जी (सूरदास), किशोर महाराज समेत 21 महाराजों, वादकों का साल-श्रीफल भेट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात श्री पुरोहित ने सम्पत अग्रवाल का पुष्पहार और श्रीफल से स्वागत किया गया। कथा प्रवाह के अंतिम दिन लंका विजय और राज्याभिषेक किया गया। समापन के दिन हजारों लोगों ने भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया.

इस दौरान कथा कार्यक्रम में गजेन्द्र साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, कैलाश मित्तल अध्यक्ष, अग्रवाल समाज, प्रमोद अग्रवाल, अशोक जोशी अध्यक्ष राम जानकी मंदिर समिति, आनंद मदनानी, ओंकार प्रसाद पांडे, जगदीश दास, अभिमन्यु जायसवाल, सुर्यनारायण अग्रवाल, नवल अग्रवाल, लिंगराज अग्रवाल, रमेश कर, शिव किशोर साहू, अजय अग्रवाल, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विधिक सलाहकार शीत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण श्रवण करने पहुंचे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!