महासमुंद/सिंघोड़ा: लग्जरी होण्डाई कार में 60 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
ओड़िशा से मध्म प्रदेश मादक पदार्थ (गांजा ) ले जाते पकड़ा गया,अवैध गांजा एवं कार सहित कुल कीमती 14,06,000 रूपयें जप्त।

महासमुंद/सिंघोड़ा। कोरोना महामारी के दौरान ओड़िशा सीमा से छत्तसीगढ़ प्रवेश मार्ग में लगे अंतर्राज्यीय चेकिंग पाईण्ट NH53 ग्राम रेहटीखोल में बिना मास्क लगाये वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही किया जा रहा था। तभी चेकिंग पाइण्ट NH53 रोड ग्राम रेहटीखोल में लगभग उडीसा तरफ से एक भुरा कत्था रंग की होण्डाई औरा कार क्रमांक MP 65 C 4623 आकर रोड किनारे रूका।
जिसमें एक व्यक्ति उतर कर खेत की तरफ भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौडाकर पकड कर लाया गया। जिससें नाम पता पुछने पर वह अपना नाम सुमीत सेन पिता बैजनाथ सेन उम्र 26 साल साकिन वार्ड नंबर 16 आदर्श नगर बरा पवार गैस गोदाम के पीछे थाना समान जिला रीवा म0प्र0 का निवासी होना बताया। जिससें वाहन छोड़कर भगने का कारण व वाहन में क्या रखा होने के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर वाहन में गांजा होना बताया।
वाहन होण्डाई कार औरा क्रमांक MP 65 C 4623 का तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान वाहन के पीछे डिक्की में खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा मिला जिसे बाहर निकाल कर गिनती किया गया जो कुल 60 पैकेट में भरा हुआ मादक पदार्थ जैसे गांजा मिला। आरोपी सुमीत सेन के कब्जे से भुरा कत्था रंग की होण्डाई कार औरा क्रमांक MP 65 C 4623 के पीछे डिक्की से कुल 60 किलो ग्राम गांजा कीमती 6,00000 रूपये, होण्डाई कार कीमती 8,00000 रूपये नगदी रकम 2000 रूपये, 01 नग मोबाईल कीमती 4000 रूपये, 04 नग ATM कार्ड, 01 नग पैन कार्ड, 01 नग आधार कार्ड, जुमला कीमती 14,06000 रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी सुमीत सेन पिता बैजनाथ सेन उम्र 26 साल साकिन वार्ड नंबर 16 आदर्श नगर बरा पवार गैस गोदाम के पीछे थाना समान जिला रीवा म0प्र0 का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चन्द्रकांत साहू सउनि0 सनातन बेहरा, आर0 दासरथी सिदार, राजेन्द्र सिदार, मनोहर साहू, शोभा राम वर्मा द्वारा की गई।