सरायपाली: गिरसा डुमरपाली के पास छोटा हाथी ने पिछे से बाइक सवार को मारी ठोकर दो की हालत नाजुक

सरायपाली: बोधीराम चौहान ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वे ग्राम दर्राभाठा(नवांगढ) में रहता है कोटवारी का काम करता है । दिनांक 16.10.2022 को मेरा लडका प्रदीप कुमार चौहान अपने दोस्त किरण कुमार चौहान के प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GL 9261 सामान खरीदने सरायपाली गया था सामान खरीदकर मोटर सायकल से वापस घर आ रहा था दोपहर 12.30 बजे गिरसा डुमरपाली के बीच पहुंचा था.
विपरीत दिशा डुमरपाली की ओर से जा रहे छोटा हाथी क्रमांक CG 06 GV 7727 का चालक अपने वाहन को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर साईड से मेरे पुत्र के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट होने से मेरे पुत्र प्रदीप कुमार चौहान के दाहिने घुटना में गंभीर चोट लगा है तथा मोटर सायकल के पीछे बैठे उनके दोस्त किरण कुमार को दाहिने भुजा में चोट लगा है।
घटना के बाद छोटा हाथी का चालक अपने ही वाहन में मेरे पुत्र व किरण कुमार को ओम हास्पीटल सरायपाली में ईलाज हेतु भर्ती करवाये है। दुर्घटना को वहां पर चलने वाले राहगीरो ने देखे व दुर्घटना कारित पिकप को रोककर उसी में हास्पीटल भेजवाये है। इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।