महासमुंद

महासमुंद: सपोर्टिव सुपरविजन कार्यशाला का दूसरा चरण सम्पन्न

महासमुंद: जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में सपोर्टिव सुपरविजन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का दूसरा चरण का 12 और 13 तारीख को ज़िला पंचायत के सभागार में आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण, यूनिसेफ (छत्तीसगढ़) तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से चालित 5 संकल्प ‘‘स्वस्थ आज और कल’’ में 5 संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य, पोषण एवं अन्य सेवाओं का लोगों तक पहुंच बनाने में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी के लिए आयोजित की गई।

उक्त सेवाओं को विभिन्न प्रतिभागियों जैसे आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन एवम् आंगनबाड़ी, धार्मिक नेता, प्रभावी व्यक्तियो के समूह, माताओं के समूह आदि तक पहुंच बनाने के आवश्यक संयोजन एवं प्रभावी संचार स्थापित करने हेतु सपोर्टिव सुपरविजन प्रशिक्षण पर कारगर साबित होगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से पर्यवेक्षकों के कार्य की गुणवत्ता को बढ़ाने के सभी बिंदुओं पर बात की गई। उन्हें पर्यवेक्षण के नए गुर बताए गए। इससे उनमें मेंटरशिप, संयोजन करने, टीम को सपोर्ट करने आदि अनेक ऐसे गुणों को विकसित करने पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे 5 संकल्प कार्यक्रम को आशातीत सफलता मिल सके।

दो दिवसीय प्रशिक्षण में यूनिसेफ के राज्य सलाहकार श्री अभिषेक त्रिपाठी व जिला मोबिलाइजेशन सलाहकार श्री शशांक शर्मा जी द्वारा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात पर्यवेक्षकों में भी सकारात्मक और व्यवहारात्मक सोच व प्रतिक्रिया नजर आई। प्रशिक्षण में महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने कहा लाभदायक है, निश्चित ही इस कार्यशाला का परिणाम भविष्य में काफी बेहतर प्राप्त होगा। प्रशिक्षकों के अलावा यूनिसेफ डी.एम.सी. श्री तेज सारथी सहित सैकड़ों प्रशिक्षु अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button