सरायपाली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में पथ संचलन का कार्यक्रम रखा गया

सरायपाली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरायपाली में विजयादशमी के अवसर पर पथ संचलन का कार्यक्रम रखा गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि अध्यक्ष मरार समाज छत्तीसगढ़ राजेंद्र नायक जी माननीय खंड संघचालक सुरेंद्र सिंह उपोवेजा जी माननीय नगर संघचालक मुकेश अग्रवाल जी एवं मुख्य वक्ता के रूप में राजिम विभाग प्रचारक ठाकुर राम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजन , पवित्र भगवा ध्वज एवं संघ प्रार्थना के पश्चात पथ संचलन गीता भवन से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, वाजपेयी कांप्लेक्स, मुख्य मार्ग, जयस्तंभ चौक, संतोषी मंदिर, फव्वारा चौक, बाजार पारा, दुर्गा मंदिर चौक, गुरुनानक चौक, उड़िया पारा, मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः गीता भवन पहुंचा ।गीता भवन में खंड नगर विभाग के दायित्ववान कार्यकर्ताओं का परिचय पश्चात माननीय नगर संघचालक खंड संघचालक प्रमुख अतिथि राजेंद्र नायक का संक्षिप्त उद्बोधन पश्चात मुख्य वक्ता राजिम विभाग प्रचारक ठाकुर राम का उद्बोधन में उन्होंने कहा समाज में बुराइयों को खत्म करने के लिए शक्ति का होना आवश्यक है। बिना शक्ति के हम आता ताइयों से नहीं लड़ सकते।
बिना शक्ति के शांति स्थापना नहीं की जा सकती और यह शक्ति संगठन से ही प्राप्त हो सकती है ।समाज में व्याप्त बुराइयों पर कुठाराघात किया गया। संघ को जानने के लिए संघ की शाखा में आने से ही समझा जा सकता है। संघे शक्ति कलियुगे कह कर अपनी वाणी को विश्राम दिया।