सरायपाली

सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया

सरायपाली :आज शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम रखा गया। प्रधान पाठक अक्षय कुमार साहू ने हाथ धुलाई के तरीके बताते हुए कहा। हमें लगभग 40 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन या हैंड सेनेटाइजर लकार आपस में धीरे-धीरे रगड़ना चाहिए ।उसके पश्चात स्वच्छ पानी से अपने हाथों को धोना चाहिए। शिक्षक दुर्वादल दीप ने कहा हमें खाने से पहले और शौच से आने के बाद प्रतिदिन हाथ धोना चाहिए। हाथ धुलाई करने से हमारे हाथों में विचरण करने वाले जीवाणु मर जाएंगे और संक्रमण से होने वाले अनेक रोगों से हम बच पाएंगे एवं स्वस्थ रहेंगे।

हमें साबुन या सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए हाथ पैरों को अच्छे से धोना चाहिए। ताकि किसी प्रकार का रोग हमें ग्रसित न कर पाए। सतर्कता ही बीमारी से बचाव है। सभी बच्चों का हैंड सेनेटाइजर की सहायता से हाथ धुलवाया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक एवं सहायिका दुवास मोती उपस्थित रहे।

Back to top button