सरायपाली

सरायपाली: करंट लगने व पोल से गिरने से आई गंभीर चोटें परिजनों ने ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ किया FIR दर्ज

बिना सुरक्षा व्यवस्था के विद्युत विभाग के ठेकेदार विवेक शर्मा के निर्देश पर ग्राम बलौदा के सर्विस स्टेशन में खंभे में चढकर तार खीचने का काम कर रहे थे

सरायपाली। विद्युत विभाग में लाइनमेन के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी कुछ माह पूर्व बलौदा में पोल में चढ़कर तार खींचने का काम कर रहा था, उसी दौरान करंट लगने व पोल से गिरने से गंभीर चोटें आई। कई महीनों तक इलाज भी चला आखिरकार इलाज से स्वास्थ्य में सुधार ना होने से उनकी याददाश्त चली गई। ठेकेदार और सुपरवाइजर पर उसके परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

बलौदा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है। बलौदा चौकी से मिली जानकारी अनुसार सुरेश राणा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके पिता गणेश राणा (48) बोंदा विद्युत विभाग में लाइनमैन के पद पर पदस्थ थे। 2.6.2022 को बिना सुरक्षा व्यवस्था के विद्युत विभाग के ठेकेदार विवेक शर्मा के निर्देश पर ग्राम बलौदा के सर्विस स्टेशन में खंभे में चढकर तार खीचने का काम कर रहे थे।

उसी समय बिजली का करेंट की चपेट में आने के कारण खम्भे से निचे जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। खंभे से गिरने से गणेश के बायां आंख, दायां हाथ जल गया, दायां पैर की हड्डी भी टूट गया तथा सिर में चोट लगने से उनके शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर दिया और उसके बाद उनका एक आंख एक पैर भी काम करना बंद कर दिया है तथा सिर में चोट लगने से याददाश्त भी चली गई है। प्रार्थी ने उक्त दुर्घटना ठेकेदार विवेक शर्मा एवं सुपरवाईजर कुलेश्वर पटेल के लापरवाही से होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा मेरे पिता को खंभे में चढने उन्हें सुरक्षा के लिए हाथ ग्लोब पहनने के लिए दिया गया होता एवं ग्लोब पहनकर कार्य करने की समझाइश दी जाती या फिर विद्युत प्रवाह बंद करवाया गया होता तो उपयुक्त दुर्घटना घटित नहीं होती। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर ठेकेदार व सुपरवाइजर के खिलाफ धारा 338, 34 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Back to top button