छत्तीसगढ़

प्रदेश में 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई

महासमुंद 26 जुलाई. महासमुंद जिले में इसे मिलाकर अब तक 111 कोरोना पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है, जिसमें से 92 व्यक्ति ईलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए है। वर्तमान में जिले मैं 18 कोरोना पॉज़िटिव केस है।कोरोना संक्रमितों मरीजो के ईलाज के लिए तैयार अस्पतालों में चल रहा है ।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सङ्ख्या में लगातार इजाफ़ा हो रहा है, आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य मेंकुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है।

Back to top button