Uncategorized

बसना: शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धारियों के हौसले बुलंद राजस्वअधिकारी सुस्त

देशराज दास बसना। बसना स्थित कृषि उपज मंडी के प्रांगण विस्तार के नाम पर शासन द्वारा वर्ष 21/05/2002 में 1.20 हेक्टेयर लगभग 3 एकड़ भूमि तहसील कार्यालय बसना के पास आबंटित की गई थी जिस पर तत्कालीन मंडी प्रभारियों द्वारा लगभग 17.50 लाख रुपए खर्च कर उक्त भूमि के समतलीकरण एवं उक्त भूमि पर फर्शी पत्थर तथा तार से घेरा लगवा कर एक बराबर मैदान तैयार करवा दिया गया था।

जहा मंडी बनाकर क्षेत्र के लोगों के द्वारा लगाई जा रही विविध प्रकार की फसलों की खरीदी की जा सके परंतु आज 20 वर्ष बाद देखा जाए तो उक्त लगभग 3 एकड़ भूमि के अधिकांश हिस्से में कब्जे धारियों के द्वारा कब्जे किए जा चुके है।जिस किसी भी विभाग के ध्यान न देने से उक्त रकबे की ज्यादातर भूमि पर लोगों ने कब्जा कर लिया है बता दें कि उक्त भूमि बसना राजस्व विभाग के तहसील कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ही स्थित है बावजूद इसके उक्त शासकीय भूमि पर लोगों का बड़े स्तर पर कब्जा करना पेड़ों को काटना आदि बातें साफ जाहिर करती है कि स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा इस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही समय के रहते नहीं की गई है.

एवं इनकी मौन सहमति भी इस पर देखी जा सकती है बता दें कि उक्त मार्ग से होकर ही प्रत्येक गुरुवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी सराईपाली भी इसी मार्ग से तहसील कार्यालय आती हैं एवं तहसीलदार भी रोजाना अपने कार्यालय आने हेतु उक्त मार्ग से ही अपने कार्यालय वा निवास हेतु प्रस्थान करते हैं एवं समय-समय पर विभिन्न प्रकार के अधिकारी कर्मचारियों का आवागमन भी होता रहा है इस पर किसी भी अधिकारी कर्मचारी अथवा संबंधित विभाग द्वारा ध्यान ना देना अवैध कब्जा धारियों के हौसलों में उत्तरोत्तर वृद्धि करता दिखाई दे रहा है जो कि एक चिंतनीय विषय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसना शासन से प्राप्त इस भूमि पर मंडी समिती द्वारा दिनांक 19/09/2022 को बैठक की गई थी जिसमें उक्त भूमि पर बाउंड्री वॉल करने हेतू भी प्रस्ताव किया गया है जिसे शासन से स्वीकृति हेतु भेजा गया है स्वीकृति आते ही कार्य आरम्भ करने की बातें मंडी के आधिकारी द्वारा बताई गईं हैं।

इसी प्रकार देखा जाए तो बसना नगर के लगभग सभी शासकीय कार्यालयों के परिसर के सामने बाजू में तथा पीछे जिधर भी सड़कें बनी हुई है सभी विभागीय कार्यालयों के बाउंड्री के किनारे लोगों द्वारा बड़े स्तर पर कब्जे कर लिए गए हैं जिस पर न तो राजस्व विभाग का ध्यान केंद्रित होता है और ना ही स्थानीय प्रशासन या नगर पंचायत इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसके चलते आज देखा जाए तो बसना के सभी प्रमुख कार्यालयों जैसे वन विभाग,तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत,पुलिस थाना आदि प्रमुख स्थानों के साथ ही बसना नगर के प्रमुख बाजार पड़ाव में भी बड़े स्तर पर कब्जे किए जा चुके हैं परंतु राजस्व विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा इस पर ध्यान न देने के चलते आज बसना नगर में जगह की समस्या के चलते लोग बाजार में सब्जी बेचने या सब्जी खरीदने हेतु समस्याओं को जूझते हैं।

  • मण्डी वालों द्वारा मौखिक शिकायत की गई थी जिसपर मौके में जा कर कब्जा धारियों को एक माह का समय दिया गया है खाली करने।
    रामप्रसाद बघेल तहसिलदार बसना
Back to top button