हॉस्पिटल

अग्रवाल नर्सिंग होम में दंत रोग विभाग की विशेष सेवा,कल 31 अगस्त को डॉ. स्नेहल बंसोड़ उपलब्ध रहेंगे आप परामर्श के लिए संपर्क सकते है

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दंत रोग विभाग की ओर से मुंह एवं दांतों की सर्जरी और इलाज की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

वरिष्ठ ओरल एवं मैक्सिलोफेशिअल सर्जन तथा मुख कैंसर विशेषज्ञ डॉ. स्नेहल बंसोड़ (MDS) 31 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रोगियों का परामर्श एवं इलाज करेंगे।

इसके साथ ही डॉ. अभिषेक अग्रवाल (BDS, MDS) रुट केनाल एवं इम्प्लांट विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे।

👉 यहां पर मुख कैंसर, चेहरे की चोट और विकृति, जबड़े का फ्रैक्चर, कटे-फटे होंठ एवं तालु, मुंह खोलने में दर्द या परेशानी और नाक के तिरछेपन जैसी जटिल सर्जरी की सुविधा रहेगी।

उपलब्ध सर्जरी
• मुख कैंसर
• चेहरे की चोट और विकृति
• जबड़े का फ्रैक्चर
• कटे फटे होंठ एवं तालु
• मुंह खोलने में दर्द या परेशानी
• नाक का तिरछापन

मुँह कैंसर के लक्षण
• मुंह में छाले (लम्बे वक्त से)
• लाल या सफ़ेद रंग के चकते
• जीभ में छाले (लम्बे वक्त से)
• मुंह का कम खुलना
• मुंह में गठान
• मुंह में जलन

अस्पताल में 3D फेस CT स्कैन, डिजिटल एक्स-रे, डेंटल लेज़र, डेंटल इम्प्लांट और फेशियल ट्रामा केयर जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

📞 संपर्क : 07770868473, 91652 66994, 9893153699

Back to top button