सरायपाली
सरायपाली: किराना दुकान से किराना सामान सहित इलेक्ट्रानिक कांटा की हुई चोरी

सरायपाली: मोहनलाल ने बताया की वह ग्राम तोरेसिंहा का निवासी है वह किराना दुकान का व्यवसाय करता है किराना दुकान रोज की तरह दिनांक 06/10/2022 के शाम 07:30 बजे दुकान बंद कर घर आ गया था।
अगले दिन दिनांक 07/10/2022 को सुबह 06:00 बजे दुकान खोलने गया तो देखा उसके दुकान के लकडी के दरवाजा में लगे 03 ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ पडा था तथा दुकान के अंदर रखे तेल, शक्कर, साबुन इलेक्ट्रानिक कांटा एवं अन्य किराना सामान जिसकी कुल कीमत 20,000 रूपये लगभग था । जिसे उक्त सामान को कोई अज्ञात चोर उसके दुकान का ताला तोडकर उक्त सामान को चोरी कर ले गया है
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है