बसना

हरी नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ बसना अंचल के इस गांव में

बसना । बसना ब्लॉक के मिलाराबा द गांव में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में हरी नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ l जिसमें आसपास के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित हुए और कार्यक्रम का मनोरंजन किए, पूरे गांव में भक्ति का माहौल रहा। इस उपलक्ष्य पर ग्राम मेदिनीपुर, रशोड़ा, गोहेदादर और गृह ग्राम मिलाराबा द के कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सत्यानंद कर, चंद्रहास बरिहा, रघुनाथ, दिनेश निषाद, अनंत साहू, मोहन साव, वासुदेव साहू, विष्णु मांझी, आनंद नायक, रंजन कर, तेजकुमार, चुरा मड़ी, मनीष, नवीन साहू, मुक्तिश्वर साहू, मंगल सिंह, किशोर साहू, धनेश्वर, गणेश्वर, शौकीलाल, रायधर, राजेंद्र साहू एवं समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!