बागबाहरा: दुर्गा विसर्जन देखने गए व्यक्ति से शराब के नशे में किया मार पिट मामला दर्ज

बागबाहरा: दारासिंग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम हरनादादर का रहने वाला है वह आज दिनांक 05.10.2022 को मैं अपने गांव से बागबाहरा दूर्गा विर्सजन देखने वार्ड क्र 02 बागबाहरा आया था।
गुहाराम सहिस के घर के पास खड़ा था उसी समय संतोष सहिस मोहल्ले में शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौच कर रहा था तब वह ,दिनेश टण्डन और सेवादास कुर्रे तीनो मिलकर गाली गलौच करने मना किये तब संतोष सहिस आवेश में आकर उसे मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर अपने जेब में रखे चाकू को निकाल कर उसे मारपीट किया
मारपीट करने से उसके बांये आंख के नीचे ,दाहिना हाथ की छोटी ऊँगली में चोंट लगा है और मारपीट करते समय जान से मारने की धमकी दे रहा था तब दिनेश टण्डन और सेवादास कुर्रे मिलकर बीच बचाव किये।
इस मामले पर पर पुलिस ने अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।