सरायपाली
सरायपाली: मटन देने से मना करने पर अश्लील गाली-गलौच कर टंगिया से किया वार

सरायपाली: सुन्दर भोई ने दिनांक 22.10.2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम भोथलडीह में रहता है दिनांक 21.10.2022 के शाम को वह लगभग 04 बजे मैं ग्राम खम्हारपाली से मटन लेकर अपने गांव भोथलडीह आया और अपनी मोटर सायकल को खडी करके पानी टंकी के पास बैठा था
वहां पर उसके गांव के श्याम, सुन्दर अघरिया और जशोवन्ती भी थे। तभी उसके गांव का ललित तांडी वहां आया और उसे बोला कि मटन को मुझे दे दो तब उसके द्वारा उसे मना करने पर उसे मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा उसके मना करने पर गुस्से में अपने घर से टंगिया लाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर हाथ में पकडे टंगिया से उसके माथे में वार कर चोट पहुंचा। जिससे माथा से खुन निकला है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।