पिथौरा

पिथौरा: फ़ोन में किस से बात कर रही हो कहकर गाली गलौच, मार पिट कर, जान से मारने की कोशिश

पिथौरा: लक्ष्मी साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वह ग्राम ठाकुरदियाखुर्द की निवासी है वह अपने रिश्ते के चाचा निरंजन साहू के यहां ग्राम मुढीपार में विगत 15 दिन से रह रही थी उसका चाचा उसके लिये फल दुकान खोल दिया था जिसे वह संचालन करती थी।

दिनांक 01.10.2022 के दोपहर 01 बजे करीब वह अपने मोबाईल से बात कर रही थी तब उसका चाचा उसको फोन लगाया तो फ़ोन बिजी बता रहा था कुछ देर बाद किससे बात कर रही है बोलकर बोला तब वह अपने जीजा से बात कर रही हूं बोली

तब उसका चाचा उसे किसी से भी बात करने से मना किया इसी बात को लेकर रात के 11.50 बजे करीब उसके चाचा उसके साथ लडाई झगडा कर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा और उसका गला पकडकर दबा रहा था, जान से मारने की धमकी दिया तब वह अपने जान बचाने के लिये घर के खिडकी तरफ से कुदी है तब उसके दाहिने पैर में मोच आया है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button