सरायपाली

सरायपाली: मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए चालक ने मारी ठोकर पति पत्नी घायल

सरायपाली: अमरनाथ बरिहा ने सरायपाली थाना में मामला दर्ज कराई है कि वे ग्राम ढुटीकोना में रहता है । खेती किसानी तथा राज मिस्त्री का काम करता है । दिनांक 25/09/2022 को अपने खेत काम करने गया था काम कर जैसे ही खेत से सागरपाली लंबर रोड में पहुंचा था कि करीबन दिन समय 12.30 बजे साजापाली तरफ से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 D 0337 का चालक क्षत्रपाल यादव निवासी कोदापाली अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मुझे पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

जिससे अमरनाथ बरिहा वहां बेहोश होकर गिर गया अस्पाताल में होश आया तब घटना के बारे मे मेरे को बताये है। मेरे दोनो पैर के घुटना,सिर,चेहरा,माथा,दोनो हाथ, कमर एवं बांये कंधा में चोटे आई है। मेरे पीछे पीछे मेरी पत्नि खुश बाई आ रही थी जो घटना को देखी है व मदद के लिये गांव वालो को आवाज दी थी। मुझे ठोकर मारने से मोटर सायकल क्रमांक CG 06 D 0337 का चालक क्षत्रपाल यादव भी मोटर सायकल सहित गिर गया था उसे भी चोटे आई है। इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

 

 

Back to top button