पिथौरा
पिथौरा: तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने मोटर सायकल को मारी ठोकर, व्यक्ति की मौके पर ही मौत

पिथौरा: अनुप अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह वार्ड क्रमांक 06 पिथौरा में रहता है, दिनांक 02.10.2022 के शाम करीबन 05 बजे दीपक अग्रवाल अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GN 6154 से पिथौरा से किशनपुर तरफ जा रहा था
कि ग्राम लक्ष्मीपुर के पास जनडियर ट्रेक्टर बिना नंबर के चालक दशरथ पटेल निवासी सिंघुपाली ने अपने ट्रेक्टर को तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल सवार दीपक अग्रवाल के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
जिससे मोटर सायकल क्षतिग्रस्त होकर दीपक अग्रवाल के सिर में चोंटे आई थी जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर आये थे। डयूटी में उपस्थित डॉक्टर साहब द्वारा जांच कर दीपक अग्रवाल को मृत घोषित किया गया।
इस मामले पर पुलिस अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।