सरायपाली

सराईपाली: मोटर सायकल बनवाने गए व्यक्ति को अश्लील गली गलौच कर जान से मारने कि दी धमकी

सराईपाली: अर्जुन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह वार्ड नं0 01 विरेन्द्र नगर में रहता है आज दिनांक 22.09.2022 को मोटर सायकल को बनाने के लिये अपने दोस्त नमिन्दर सिंह नगिना के साथ पोस्ट ऑफिस चौक के पास मैकेनिक के पास गया था

10: 40 बजे को दुकान के बाहर खडा था उसी समय मुण्डा उर्फ मुकेश यादव आया और ज्यादा बात करता है कहते मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मार दुंगा कहते हुये हाथ में रखे ठोस वस्तु से मारपीट किया, मारपीट करने से सिर, बांये कान के पास, बांये आंख के भौवा के पास चोटे आई है खुन निकल रहा है। मुण्डा उर्फ मुकेश यादव मारपीट कर वहां से भाग गया।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Back to top button