लापरवाही पूर्वक चलाते कार को मारी ठोकर, मामला दर्ज

महासमुन्द/बागबाहरा 30 अगस्त। खल्लारी पुलिस ने वेन क्र. CG 06 L 0151 के चालक के विरुद्ध तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते एक कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि धरम गोड़ जब 29 अगस्त को सुबह 11:30 बजे अपनी TVS एक्सल मोपेड क्र0 CG 06 GP 0803 में कैरेट मे सब्जी लेकर ग्राम बी0के0बाहरा मे बिक्री कर वापस अपने घर जा रहा था. और बाबूराव ढाबा NH 353 रोड़ मे दाहिने साइड इंडीगेटर देकर डिवाइडर से क्रास कर रहा था तभी बागबाहरा से खल्लारी की ओर रही एक सफेद रंग वेन क्र0 CG 06 L 0151 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर धरम गोड़ के TVS एक्सल मोपेड क्र0 CG 06 GP 0803 को पीछे से दाहिने साइड को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.
जिससे धरम गोड़ अनियंत्रित होकर रोड़ पर गिर गया तथा उसके TVS एक्सल मे रखे कैरेट का सब्जी रोड़ बिखर गया. वहीँ मौके से वेन क्र0 CG 06 L 0151 सफेद रंग के चालक द्वारा एक्सीडेंट करने के बाद महासमुंद की ओर भाग गया. इसके बाद धरम गोड़ को उपचार हेतु मुझे शासकीय अस्पताल बागबाहरा लेकर आये. मामले की शिकायत पर खल्लारी पुलिस ने वेन क्र0 CG 06 L 0151 सफेद रंग के चालक पर धारा 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.