सरायपाली

अज्ञात चोर ने इको कार का सायलेंसर किया पार सीसीटीवी कैमरा में भी नहीं चला पता सरायपाली क्षेत्र का मामला

महासमुंद/सरायपाली: घनश्याम बाघ निवासी सागरपाली ने सरायपाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की आदर्श इंग्लिश स्कुल सागरपाली में शिक्षक है। मेरे मारूती इको वाहन क्रमांक CG 06 GX 0387 को प्रतिदिन की भांति दिनांक 08.09.2022 के शाम 06.30 बजे मेरे घर के सामने गली में खडी किया था दुसरे दिन सुबह 06.00 बजे उठकर गाडी स्टार्ट किया तो अजीब आवाज आने पर वाहन का सायलेंसर चेक किया तो गाडी में लगा सायलेंसर नहीं था.

बस नट बोल्ट पडा था कोई अज्ञात चोर मेरा इको वाहन क्रमांक CG 06 GX 0387 का सायलेंसर कीमती करीबन 70,000 रू0 को दिनांक 08/09/2022 से दिनांक 09/09/2022 के दरम्यानि रात्रि घर के सामने गली में खडे वाहन से निकाल कर चोरी कर ले गया है। आसपास पता तलाश किया सीसीटीवी कैमरा चेक किया कही पता नहीं चला. इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात चोर पर अपराध धारा 379-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!