सरायपाली

नल जल योजना के तहत् बन रहे पानी टंकी का हुआ भूमि पूजन विधायक किस्मत लाल नंद हुए शामिल

सरायपाली: ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित गांव हेड्सपाली में आज नल जल योजना के तहत बनने जा रहे पानी टंकी ही आज भूमि पूजन विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद की उपस्थिति में किया गया । पानी टंकी निर्माण को लेकर गांव वाले काफी खुश नजर आए, वही गांव वालों ने कहा की यह पानी टंकी हमारे गांव के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हैं पानी टंकी की निर्माण से गांव की विकास में एक और नई सीढ़ी का काम करेंगी।

पानी टंकी बनाने ये गांव वालो को पानी की कमी से राहत मिलेंगी। वही गांव के लोगो के विधायक का आभार व्यक्त किया। इस भूमि पूजन में मुख्य रूप से सरपंच मधुकला गंगाराम साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी भवरपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सिदार मुनगाडीह सरपंच सोभीदास महंत पुरुषोत्तम साहू युवा पत्रकार केशव साहू चैनदास मंहत सूकदास महंत बद्री अजय महेश रामभरोस सतधारा सिदार डमरू अजय phe के एसडीओ सहित कांट्रेक्टर शामिल रहे।

Back to top button