बसना

बेमौसम ओलावृष्टि, बारिश और तूफान से बसना क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान महामंत्री जन्मजय साव

बसना क्षेत्र में पिछले सप्ताह से मौसम ने करवट लिया है और बारिश , तूफान और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों द्वारा लगाए गए धान फसल को 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक का भारी नुक़सान पहुंचाया है।

धान फसल को हुए भारी नुक़सान की जानकारी देते हुए भाजपा मंडल महामंत्री जन्म जय साव ने बताया कि किसानों द्वारा लगाए गए हरूना धान साठीया प्रजाति जो फसल तैयार हो चूका था, ओलावृष्टि के कारण शतप्रतिशत दाना जमीन में गिर गया है, वहीं जो धान पूरी तरह नही पका था उस फसल में भी 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक का भारी नुक़सान हुआ है। बसना क्षेत्र के किसानों द्वारा रबी फसल में लिए गए फसल से भारी नुक़सान के कारण फसल का लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल हो चूका है।

इस क्षेत्र के किसानों को आर्थिक बोझ का मार पड़ रहा है और अब सभी किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि के आशा के सिवाय कोई और उपाय नही है। भाजपा मंडल महामंत्री जन्म जय साव ने बताया कि क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर बंसुला, दुधिपाली, बरोली, गढफुलझर , छांदनपुर और आसपास के किसानों को अविलंब फसल क्षतिपूर्ति राशि प्रति एकड़ 25000रु दिलाने का का मांग किया गया है।, जिससे किसानों की आर्थिक नुक़सान की भरपाई हो सके।

Back to top button
error: Content is protected !!