बसना: कोलता समाज भवन बसना में आंचलिक कोलता समाज की बैठक सम्पन्न

बसना: रामचण्डी दिवस की पूर्व तैय्यारी हेतु कोलता समाज रायपुर संभाग कुल कार्यकारिणी की अंचलवार दौरा कार्यक्रम जागृति कोलता समाज भवन बसना में रखी गई। अध्यक्ष श्री हरिचरण प्रधान जी ने बताया कि प्रतिवर्ष रामचण्डी दिवस के अवसर पर रायपुर संभाग के 306 गांवों के सामाजिक जनों से सम्पर्क किया जाता है ।
उसी कड़ी में बसना अंचल की बैठक रखी गई। बैठक में रामचण्डी दिवस पर कोलता समाज के प्रत्येक परिवार अपने अपने घर के सामने दिया जलाऐं। अधिकाधिक संख्या में ज्योत जलाऐं। सामाजिक पदाधिकारियों के शोकसभा में शोकाकुल परिवार को रामचण्डी माता का चित्र प्रदान करने संबंधी अपील किया गया। बैठक में महामंत्री गिरधारी साहु, संतोष साहु, सुवर्धन प्रधान, कमलचन्द प्रधान, श्रीमती मंदाकिनी साहु, प्रवीण भोई, बी के प्रधान, मथामणी बढ़ई, श्रीमती त्रिवेणी बढ़ई शाखा सभा के सभापति व पदाधिकारी गण, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी प्रवक्ता विजय विशाल ने दी।