सरायपाली

सरायपाली: पण्डा पान दुकान के पास कुछ महीने पहले मेरे दोस्त के साथ मारपीट किया कहकर गंदी गाली देकर जान से मरने की धमकी मामला दर्ज

सरायपाली: भुवनेश्वर जायसवाल ने सरायपाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वे वार्ड नंबर 09 झिलमिला सरायपाली में रहता है , जायका आटोमोबाइल में काम करता है । दिनांक 12.09.22 को रात्रि लगभग 08 बजे ड्यूटी से घर आते समय पण्डा पान दुकान के पास फास्ट फूड दुकान में एगरोल खाने के लिए रूका था.

उसी समय समारू का नाती जिसका नाम मैं अभी नहीं जानता हूं और उसका एक साथी आये और बोले कि तू मई महिने में मेरे दोस्त के साथ मारपीट किया है कहकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मार दूंगा कहकर समारू के नाती ने अपने हाथ में पहने कड़ा से मेरे सिर में मारकर चोट पहुंचाया और उसका साथी हाथ मुक्का से मेरे साथ मारपीट किया जिससे मेरे सिर में , नाक में और बायें आंख के ऊपर चोट आकर खून निकला है। तब मैं वहां से भागकर अपने आपको बचाया । घटना को फास्ट फूड ठेला वाला कमलेश देखा है।

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है

Back to top button