महासमुंद : गणेश विर्सजन लड़ाई में तुम कौन होते हो बीच बचाव करने वाले नेता बनते हो कहकर गाली गलौच जान से मारने की धमकी मामला दर्ज

महासमुंद : गोवर्धन ने महासमुंद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की दिनांक 10.09.22 को ग्राम बिरकोनी में गणेश विर्सजन के लिये गांव के तालाब मे गये थे, जहा पर गांव के रामपाल साहू के साथ किसी बात को लेकर मुकेश निषाद विवाद कर रहा था, जिसे मै और मेरे मामा राज कुमार चन्द्राकर दोनो बीच बचाव कर समझाया थे, कि सभी अपने अपने घर चले गये।
दिनांक 11.09.22 को दोपहर करीब 02.30 बजे मुझे मेरे मामा राज कुमार चन्द्राकर के घर के लोग फोन से बताये कि मुकेश निषाद एवं अन्य द्वारा राज कुमार चन्द्राकर को मारपीट किया है जिससे सिर मे चोट लगा है खुन निकल रहा है तब मै तत्काल बिरकोनी मेरे मामा के घर गया, तब मुझे मेरे मामा राज कुमार ने बताया कि आज दिनांक 11.09.22 के दोपहर 02.00 बजे पुन: कल दिनांक 10.09.22 को तालाब मे हुये विवाद में बीच बचाव को लेकर मुकेश निषाद, विनोद निषाद और परमेश्वर साहू के द्वारा दीपक महराज दुकान के सामने मुझे तुम कौन होते हो बीच बचाव करने वाले नेता बनते हो कहकर तीनो एक राय होकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं विनोद निषाद द्वारा पत्थर के टुकडे से सिर माथा में वार किया है,
जिससे मेरे सिर माथा मे चोट लगी है। तब मै अपने मामा राज कुमार को मोटर सायकल मे लेकर थाना आया, जहा उसकी डांक्टरी मुलाहिजा कराया गया, कि चोट अधिक लगने से जिला अस्पताल महासमुन्द मे भर्ती कराया हुं, कि डां0 द्वारा रिफर करने पर मै प्राईवेट ईलाज हेतु सोहम अस्पताल महासमुन्द में ईलाज हेतु भर्ती कराया हूं ईलाज चल रहा है। ईलाज हेतु भर्ती कराकर दिनांक 12.09.22 को रिपोर्ट कर रहा हूं घटना को गांव के लोग आने जाने वाले देखे सुने है
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है