भक्तों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर किया गणपति विसर्जन

सरायपाली/केदुवां: शुक्रवार को महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र के ग्राम केदुवां में बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर गणपति विसर्जन किया। शुक्रवार को ग्राम केंदुवा में अनेक जगह बैठे गणपति जी को गांवों में भक्तों द्वारा गणेश विसर्जन गंगा बैंड म्यूजिकल द्वारा बड़ी धूमधाम से विसर्जन किया गया।
आपको बता दें इस वर्ष लगातार दस दिन तक बड़े धूमधाम से क्षेत्र में गणेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। भक्तों द्वारा भगवान श्री गणेश की स्थापित की गई मूर्तियों का शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से विसर्जन किया गया।
सभी भक्त अपने गांव के पूजा स्थल से भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को हाथों में उठाए व वाहनों में लेकर शोभायात्रा निकालते हुए झूमते नाचते और गाते श्रद्धा के साथ केंदुवा गाँव के बड़े तलाब पहुंचे सात ही मूर्तियों का विसर्जन किया गया।