सरायपाली

सरायपाली पुलिस ने घर के सामने से 20 लीटर महुआ शराब किया जप्त आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली: पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 02/09/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मोहदा में रोहित राम नाम का व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब रखा है

सूचना नजदीकी हेतू हमराह स्टाफ लेकर ग्राम मोहंदा मुखबिरके बताए स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकड़कर पूछ ताछ करने पर अपना नाम जोहित राम पटेल पिता जगतू राम पटेल उम्र 45 वर्ष जाति मरार साकिन मोहंदा थाना सरायपाली का होना बताया एवं पास में रखें जरकिनो में महुआ शराब होना बताया जिसके कब्जे से 04 नग 05 लीटर वाली जरकीन में भरा 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब को जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 367/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है

संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक , प्रकाश साहू, ओमप्रकाश टंडन  महिला  आरक्षक चंद्रकला वर्मा व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा |

Back to top button
error: Content is protected !!