महासमुंद

प्रत्येक गांव का खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे व सभी खिलाड़ियों का सम्मान हो : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम गुरुडीह में नेहरू युवा केंद्र जिला महासमुंद के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई थी। जिसका समापन में मुख्य अतिथि किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी शामिल हुआ।

ग्रामीणों के द्वारा किसान नेता अशवन्त तुषार साहू का आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया
इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के दौरान हर मैच काफी रोमांचक रहा। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला गुरुडीह व पिरदा लहगर टीम के बीच हुआ, जिसमे बेहद रोमांचक मैच के बाद गुरुडीह टीम ने जीत हासिल की। विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमशः पेन कॉपी व स्वर्ण पदक शील्ड,ट्राफी नगद राशि इनाम के तौर पर दिया गया।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ने संबोधित करते हुए विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया और इस छोटे से गांव में इस आयोजन तथा खिलाड़ियों को खेल का प्रतिभा दिखाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही हारे हुए टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे और अच्छे से प्रेक्टिस करें और दुनिया को अपना जौहर दिखाने की बात कही। इस अवसर पर नारायण पटेल ,जगदीश सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव,उपसरपंच परमेश्वर ध्रुव, जितेन ठाकुर, निगम निषाद, रमेश पटेल, नरेंद्र ध्रुव, धनंजय साहू, देवेंद्र साहू, धनीराम ध्रुव मन्नू ध्रुव राजा ध्रुव अत्यधिक संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित है

Back to top button