पांच लोगों की दबकर मौत,बारिश से गिरा घर,मांगी मदद

कांकेर: लगातार हो रही बारिश से घर में सो रहे पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. बारिश की वजह से गांव तक पहुंच पाने में नाकाम जिला प्रशासन की टीम ने राज्य सरकार से हेलिकॉप्टर की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में बीती रात बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत इरपानार के पास PV 110 गांव में एक मकान के गिर जाने से अंदर सो रहे 5 लोग दबकर मर गए हैं. घटना की देर से सुबह जानकारी मिलते के बाद प्रशासन-पुलिस ने बचाव की कवायद शुरू की, लेकिन बारिश की वजह से नदी के उफान पर होने से मौके तक पहुंच पाने में राहत कार्य कर पाना मुश्किल है. ऐसे में विधायक अनूप नाग ने सरकार से स्थल तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से बारिश हो रही है.छत्तीसगढ़ में बीते 4 दिन से हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का पानी अब निचली बस्तियों, मोहल्लों और वार्डों तक पहुंच गया है. एसडीआरएफ की टीम तमाम प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का रेस्क्यू कर रही है. जोन वार इसके लिए मुनादी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.