बसना: दो मोटरसायकलों में आपस में जबरदस्त भिड़ंत एक मोटरसायकल सवार की घटना स्थल पर ही हुई मौत

बसना: पुलिस को बताया गया की दिनांक 13.11.2022 को कौशल बरीहा अपने गांव ठाकुरपाली से पत्नी एवं बच्चे के साथ मोटर सायकल सीडी डिलक्स क्रं0 CG 04 CZ 9906 से ग्राम गिरला सरायपाली जा रहा था।
तभी करीबन 12:40 बजे गढफुलझर से तोषगांव रोड ग्राम लमकेनी के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रही वाहन मो.सा.बजाज डिस्कवर CG 06 GC 5629 का चालक द्वारा अपने वाहन मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कौशल बरीहा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे कौशल बरीहा को गंभीर चोंटे आई जिससे उसकी मृत्यु हो गयी व उसकी पत्नी दुलनावती बरीहा को भी चोंटे आई । मृतक का नाम व पता कौशल बरीहा पिता पाण्डव बरीहा उम्र 35 साल निवासी ठाकुरपाली थाना बसना का होना बताये।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार मोटर सायकल चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।