महासमुंद

1012 कोरोना टेस्ट में 31 की जाँच रिपोर्ट क़ोरोना पॉज़िटिव,आज 50 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक होकर अपने घर पहुँचें

अब तक 8267 पूरी तरह ठीक हुए, ज़िले में क़ोरोना एक्टिव मरीज़ों की संख्या 300 से कम हुईं

महासमुंद 8 जनवरी 2020. महासमुंद जिले में आज शुक्रवार को सिर्फ़ 31 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है ।वहीं आज 50 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । jज़िले में अब तक कुल 8691 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए जिनमें से 8267 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक होकर अपने घर सुरक्षित पहुँच गए है । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 299 है।

ज़िला स्वास्थ्य से मिली आज की मेडिकल बुलेटिन में बताया की 1012 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की गई। जिसमें 31 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । सर्वाधिक महासमुंद विकासखंड में 15 कोरोना पॉज़िटिव मिले । वहीं पिथौरा और सरायपाली ब्लॉक से 7-7 लोगों की रिपोर्टों पॉज़िटिव आयी । बागबाहरा विकासखंड से केवल 2 व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पायी गई है ।

बसना ब्लॉक के लिए आज का दिन ख़ुशख़बरी ले कर आया यहाँ से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव नही पाया गया । आज की जाँच आरटीपीसीआर से 207,ट्रू नाट से 81 और एंटीजन से सबसे ज़्यादा 724 टेस्ट किए गए । इस प्रकार कुल 1012 टेस्ट किए गए । ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जिले में अब तक कुल 8691 कोरोना पॉज़िटिव आए जिनमें से 8267 स्वस्थ्य होकर अपने घर सुरक्षित पहुँचें । आज 50 क़ोरोना पॉज़िटिव पूरी तरह ठीक हो कर अपने घर गए । आज की तारीख़ में जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 299 है ।

Back to top button
error: Content is protected !!