सरायपाली

सरायपाली: नदीमोड़ के पास सरायपाली से रायपुर जाने वाली रॉयल बस हुआ एक्सीडेंट 3 पुलिसकर्मी घायल

महासमुंद: सरायपाली से रायपुर जाने वाली रॉयल बस (CG O6 GM 3765) के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. घटना नदीमोड़ के पास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घोड़ारी मे चेकिंग मे लगे पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के ऊपर बस घुस गयी, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

Back to top button