
महासमुंद/पिथौरा: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सलडीह में जन अरोग्य समित का गठन किया गया।जन अरोग्य समिति के गठन के पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुर्जा अर्चना माल्यार्पण के पश्चात,छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
जन अरोग्य समिति का गठन डॉ हेमंत कौशिक जनपद सदस्य की अध्यक्षता में गठन किया गया जिसमें जन अरोग्य समिति की अध्यक्ष पद पर जनपद सदस्य डा हेमंत कौशिक जी एवम् सह अध्यक्ष के पद पर डॉ तारा अग्रवाल खंड चिकित्सा अधिकारी पिथोरा, डॉ प्रगति गुप्ता चिकित्सा अधिकारी सदस्य पद पर ,सचिव के पद पर हेल्थ वैलनेस सेक्टर प्रभारी मनीष भारद्वाज को सचिव एवम सदस्य के तौर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्वेत प्रधान, आईसीडीएस सेक्टर पर्यवेक्षक श्री मति हरिप्रिया पटेल जी, पीडब्ल्यूडी अभियंता श्री जी राजा शेखर जी,प्राचार्य श्री मिनिकेतन दास जी एवम् वरिष्ठ ग्रामीण दानदाता श्री प्रसन्न कुमार प्रधान जी हेल्थ एंड वेलनेस सेक्टर सलडीह से वरिष्ठ स्टाफ नर्स श्री मति रचना दीप एवम मितानिन को जन अरोग्य पद पर मनोनित किए गए।
सर्वप्रथम जन अरोग्य समिति का उद्देश्य प्रमुखता से बताया गया ।अस्पताल प्रबंधन सामाजिक और सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करने विषय पर चर्चा किया गया।तत्पश्चात जन अरोग्य समिति की बैठक भी आहूत की गई जिसमे जन अरोग्य समिति की बैठक प्रतिमाह में एक बार आयोजन करने पर सहमति बना,एवम जन अरोग्य समिति समय समय पर जन लोक कल्याण कारी ,सामाजिक सहभागिता, पर कार्य करेगी।अस्पताल प्रबंधन को मजबूत बनाने एवम आवश्यक सुविधाएं की विस्तार हेतु व्यापक चर्चा की गई ।जन अरोग्य समिति में ग्राम में मितानिन ग्रामीण जन एवम् मुख्य रूप से मानव जन कल्याण संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेंद्र बोरे जी उपस्थित थे।