सरायपाली

सरायपाली: ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा,लाइट बंद के कारण प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं बना,बच्चों को मध्यान भोजन के स्थान पर सूखा स्वल्पाहार

सरायपाली। ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सल्डीह में विगत 3 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है, जिसके चलते ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। यहां तक शाला में लाइट बंद के कारण प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं बना। जिसके चलते बच्चों को मध्यान भोजन के स्थान पर बच्चों को सूखा स्वल्पाहार दिया गया।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सल्डीह में विगत 3 दिनों से गांव का ट्रांसफार्मर खराब है, जिसके चलते गांव अंधेरे में डूब गया है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. ग्रामीण पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं स्कूल में भी लाइट बंद होने के कारण पानी की समस्या बनी हुई है। गांव में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होती है। दोनों की शालाएं अलग अलग स्थान पर लगती है।

प्राथमिक शाला में लाइट बंद होने के कारण आज रसोइयों को पानी ही नसीब नहीं हुआ। जिसके चलते मध्यान्ह भोजन ही नही बन पाया। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल से आधा किमी दूरी तक पानी का एक भी स्त्रोत नहीं है। जिससे पानी लाकर मध्यान्ह भोजन बना सकें। पानी की कमी के चलते मंगलवार को बच्चों को मध्यान्ह भोजन नसीब नहीं हुआ। मध्यान्ह भोजन के स्थान पर वहीं स्कूलों में केवल उन्हें सूखा स्वल्पाहार दिया भी गया। मिडिल के रसोइयों ने जैसे-तैसे कर पानी की व्यवस्था कर मध्यान्ह भोजन बनाया था।

लगभग आधा किलोमीटर की दूरी
शासकीय प्राथमिक सल्डीह के प्रधान पाठक प्रदीप कुमार रथ ने बताया कि उनके स्कूल में 73 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण और नजदीक में पानी का कोई स्रोत न होने के चलते आज उनके स्कूल में मध्यान्ह भोजन नहीं बना था। बच्चों को मध्यान्ह भोजन के स्थान पर मुर्रा, मिक्चर व बिस्किट दिया गया था. पानी की समस्या की जानकारी उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को दी गई है।

Back to top button