
महासमुंद जिले का ग्राम तरेकेला कबीर आश्रम का मामला है गांव के ही व्यक्ति अक्षय साहू पिता चेतन साहू ने आश्रम के संचालक गोपाल दास एवं राजेश्वर दास के कहने पर आम झाड़ में बंदर बैठा हुआ था.
जिसे अक्षय साहू के द्वारा आश्रम के संचालक के आदेश पर गोली मारकर हत्या कर दी हत्या के कारण पूछताछ करने पर आश्रम के गोपाल दास महंत एवं राजेश्वर दास को जानकारी पूछने पर कमरा बंद कर अंदर घुस गए ।
वनरक्षक पिथौरा ने बताया कि बंदर की हत्या के बारे में जानकारी लेने पर कबीर आश्रम के संचालक गोपाल दास एवं उनके सहयोगी राजेश्वर दास ने आश्रम के अंदर घुस कर दरवाजा बंद कर लिया । गांव के प्रत्येक के दर्शन दर्शकों ने बताया कि बंदर की हत्या कर उसे फेंक दिया गया है ।
उक्त घटना को ग्रामीणों ने मीडिया कर्मी एवं वन अधिकारियों को उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है।